आज़ादी

Identity

हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे लिये एक आज़ाद भारत तो छोड़ दिया और हमने काफी तरक्की भी कर ली। हमारे आज़ादी के मायने भी अलग हैं। हर किसी ने अपनी सच्चाई छुपाने के लिये दुनिया के डर से एक मुखोटा पहना हुआ है , पर एक रस्ता है। हमारे इस 73वे स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिये आज़ादी का सही मतलब और एक नयी सोच की लहर लेकर आये हैं।